IPL 2020: Ben Stokes admires Yuzvendra Chahal's incredible Performance against KKR | Oneindia Sports

2020-10-13 45

Ben Stokes has heaped high praise on the leg spinner Yuzvendra Chahal after the latter showed his cricketing brilliance once again on Monday. Royal Challengers Bangalore beat Kolkata Knight Riders by a huge margin of 82 runs in match 28 of the Indian Premier League.
बेन स्टोक्स ने भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जमकर तारीफ की. सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 28वें मैच में 82 रनों से करारी मात दी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. टॉस जीतने के बाद आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एबी डिविलियर्स की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण आरसीबी ने 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन बनाए.

#BenStokes #YuzvendraChahal #IPL2020